आइजी ने उग्रवादी घटना की जानकारी ली

हजारीबाग : जोन की आइजी तादाशा मिश्रा ने हजारीबाग में एसपी अखिलेश झा व पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. आइजी ने चुरचू थाना क्षेत्र में हुई उग्रवादी घटना की जानकारी ली. चौपारण व बाराचट्टी थाना क्षेत्र में डॉक्टर के अपहरण पर कई मुद्दों पर समीक्षा हुई. आइजी ने चौपारण थाना क्षेत्र का भ्रमण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:05 PM

हजारीबाग : जोन की आइजी तादाशा मिश्रा ने हजारीबाग में एसपी अखिलेश झा व पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. आइजी ने चुरचू थाना क्षेत्र में हुई उग्रवादी घटना की जानकारी ली. चौपारण व बाराचट्टी थाना क्षेत्र में डॉक्टर के अपहरण पर कई मुद्दों पर समीक्षा हुई. आइजी ने चौपारण थाना क्षेत्र का भ्रमण किया. मामले को गंभीरता से लेते हुए आइजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये.