जिले को इस वर्ष के अंत तक मिलेंगे 394 सहायक आचार्य

सरकारी स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक विषयवार शिक्षकों की भरपाई होने की उम्मीद

By SUNIL PRASAD | November 26, 2025 11:16 PM

हजारीबाग. हजारीबाग जिले को इस वर्ष (2025) के अंत में 394 नये शिक्षक मिलेंगे. इससे लंबे समय से जिले भर में सरकारी स्कूल के कक्षा एक से आठ तक विषयवार शिक्षकों की भरपाई होने की उम्मीद है. विभागीय स्तर पर सभी शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में एक साथ 394 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. बता दें कि मोरहाबादी मैदान में हजारीबाग सहित राज्य के बाकी 23 जिले में नियुक्त शिक्षकों को भी एक साथ नियुक्ति पत्र मिलेगा. डीएसइ आकाश कुमार ने बुधवार को बताया कि सभी आवश्यक तैयारी पूरी की गयी है. शिक्षक 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे. यहां मुख्यमंत्री नये शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी स्कूल के कक्षा एक से पांच तक गणित एवं विज्ञान में 205 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. इसी प्रकार कक्षा छह से आठ तक सामाजिक शास्त्र के लिए 134, भाषा के लिए 48 एवं गणित और विज्ञान के लिए सात शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. इन सभी शिक्षकों को विभागीय स्तर पर सहायक आचार्य का नाम मिला है. मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र लेने के बाद हजारीबाग लौटते ही शिक्षकों को जिले के अलग-अलग प्रखंडों में पोस्टिंग मिलेगी. शिक्षकों की पोस्टिंग करने से पहले जिला स्थापना समिति की बैठक होगी. जिला स्थापना समिति के अध्यक्ष डीसी हैं. पूरे जिले में कक्षा एक से आठ तक 1456 से अधिक स्कूल हैं. इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या एक लाख से अधिक है. इनमें कई स्कूलों में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षक नहीं है. लंबे समय से विषयवार शिक्षकों की कमी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है