अकेला यादव को पार्टी से निकालने की मांग
बरही : बरही विस चुनाव की समीक्षा बैठक में हुए हंगामा, जिप सदस्य अजरुन साव के साथ मारपीट, यशवंत सिन्हा व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के विरुद्ध नारेबाजी की घटना के लिए बरही के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने पूर्व विधायक अकेला यादव को जिम्मेवार ठहराया है. इस पूरे प्रकरण के लिए अकेला यादव की निंदा […]
बरही : बरही विस चुनाव की समीक्षा बैठक में हुए हंगामा, जिप सदस्य अजरुन साव के साथ मारपीट, यशवंत सिन्हा व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के विरुद्ध नारेबाजी की घटना के लिए बरही के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने पूर्व विधायक अकेला यादव को जिम्मेवार ठहराया है.
इस पूरे प्रकरण के लिए अकेला यादव की निंदा की गयी व पार्टी से निकालने की आलाकमान से मांग की गयी. नेताओं ने अकेला यादव के इस आरोप को खारिज कर दिया कि यशवंत सिन्हा व जयंत सिन्हा सहित कोई भी भाजपा नेता चुनाव में भीतरघात किया था.
मारपीट की घटना सुनियोजित थी : वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिका सिंह ने कहा कि जिप सदस्य अजरुन साव के साथ मारपीट योजनाबद्ध थी. समीक्षा बैठक बरही मंडल स्तर की थी, मगर बैठक में चौपारण से काफी संख्या में वैसे लोग आ गये थे, जो भाजपा कार्यकर्ता नहीं थे.
असामाजिक तत्व थे. अकेला यादव ने समीक्षा बैठक के बहाने वरिष्ठ भाजपा नेताओं की पिटाई कराने की योजना बना रखी थी. इसका आभास मिलते सभी वरिष्ठ भाजपा नेता मिटिंग से उठ कर चले गये. नहीं तो हमलोगों के साथ वही होता जो अजरुन साव के साथ हुआ था.
यशवंत, जयंत व रघुवर को गाली को दी गयी : जिप सदस्य अजरुन साव ने कहा कि समीक्षा बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा, सांसद जयंत सिन्हा, मुख्यमंत्री रघुवर दास को जम कर गाली दी गयी. उनके विरोध में नारे लगाये गये. तेली समाज को भी गाली दी गयी. यह सब अकेला यादव के इशारे पर हुआ. विरोध करने पर अकेला के समर्थकों ने मेरे साथ मारपीट की. अकेला यादव को पार्टी से निकालने की मांग आलाकमान से करता हूं.
हार से बौखलाये अकेला यादव : भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गणोश यादव ने कहा चुनाव हारने से अकेला यादव बौखला गये हैं. वे पार्टी विरोधी हरकत कर रहे हैं. भीतरघात का बहाना बना कर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर झूठा आरोप लगा रहे हैं और अपनी हार के असली कारण पर परदा डाल रहे हैं. वे अपने चमचो के कारण हारे.
