एनटीपीसी के कायार्ें की समीक्षा की
23हैज17 में- चलन चिकित्सा वाहन का उदघाटन करते अधिकारी.हजारीबाग. एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना हजारीबाग का दौरा कोयला नियंत्रक कोलकाता ए आचार्या ने किया. श्री आचार्या ने एनटीपीसी के कायार्ें की समीक्षा की. कुसूंभा में बन रहे रेल कोरिडोर, बड़कागांव साइड कार्यालय, कंपनी द्वारा बनाये जा रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा केरेडारी कार्यालय को देखा. कार्यकारी […]
23हैज17 में- चलन चिकित्सा वाहन का उदघाटन करते अधिकारी.हजारीबाग. एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना हजारीबाग का दौरा कोयला नियंत्रक कोलकाता ए आचार्या ने किया. श्री आचार्या ने एनटीपीसी के कायार्ें की समीक्षा की. कुसूंभा में बन रहे रेल कोरिडोर, बड़कागांव साइड कार्यालय, कंपनी द्वारा बनाये जा रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा केरेडारी कार्यालय को देखा. कार्यकारी निदेशक रविंद्र सिंह राठी ने कोयला खनन परियोजना हजारीबाग के प्रगतिशील कायार्ें को बताया. उन्होंने कहा कि देश भर में अपने ईकाइयों से 34 हजार मेगावाट से ज्यादा विद्युत का उत्पादन कर रही है. एनटीपीसी लिमिटेड एशिया की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी है. इस अवसर पर एनटीपीसी द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत स्वस्थ सेवा उपलब्ध कराने के लिए चलन चिकित्सा इकाई का उदघाटन किया गया. इस मौके पर कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
