अंबा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां

बड़कागांव : प्रखंड के लोग सुबह से ही मतगणना को लेकर उत्साहित थे. इस दौरान अंबा प्रसाद की बढ़त को देख कांग्रेसी खेमे में खुशी का माहौल कायम हो गया. लोग एक दूसरे को बधाई देते रहे. रामगढ़ के मतगणना स्थल पर राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से लोग सूचना लेते रहे.... अधिकांश लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 12:30 AM

बड़कागांव : प्रखंड के लोग सुबह से ही मतगणना को लेकर उत्साहित थे. इस दौरान अंबा प्रसाद की बढ़त को देख कांग्रेसी खेमे में खुशी का माहौल कायम हो गया. लोग एक दूसरे को बधाई देते रहे. रामगढ़ के मतगणना स्थल पर राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से लोग सूचना लेते रहे.

अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में टीवी पर चिपके रहे. अंबा प्रसाद की बढ़त देख दोपहर बाद से ही कार्यकर्ता आतिशबाजी में मशगुल हो गये थे. उनकी जीत पर बाद में मिठाइयां बांटी गयी. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विशेश्वर राम, प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, नंदकिशोर, संजय एवं कांग्रेस के मो मंजूर हुसैन, शंभु ठाकुर समेत राजद के नेताओं ने मिठाइयां बांट खुशी जाहिर की.