मंदिर मार्ग में गंदगी बढ़ी, परेशानी
सावन माह का अंतिम सोमवारी आज 3हैज5में- पंच मंदिर गेट के पास गंदगीहजारीबाग. सावन माह के अंतिम सोमवारी को सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. कई मंदिरों में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है. शहर में अधिकांश मंदिर मार्ग व आसपास में कूड़-करकट का ढेर लगा हुआ है. पंचमंदिर गेट के बगल में, कुम्हरटोली […]
सावन माह का अंतिम सोमवारी आज 3हैज5में- पंच मंदिर गेट के पास गंदगीहजारीबाग. सावन माह के अंतिम सोमवारी को सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. कई मंदिरों में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है. शहर में अधिकांश मंदिर मार्ग व आसपास में कूड़-करकट का ढेर लगा हुआ है. पंचमंदिर गेट के बगल में, कुम्हरटोली हनुमान मंदिर के पास, महावीर स्थान के पास, बड़ा बाजार मंदिर समेत अधिकांश मंदिरों के सामने गंदगी की यही स्थिति है. इधर कुम्हारटोली हनुमान मंदिर में अंतिम सोमवार के दिन रुद्राभिषेक का अयोजन किया गया है. मंदिर परिसर के आसपास गंदगी से भक्तों में काफी नाराजगी है. कुम्हरटोली मंदिर के सचिव संजय गुप्ता ने कहा कि सावन के पवित्र माह में शहर में चारों ओर गंदगी ही गंदगी है. भक्तों को गंदगी से गुजर कर मंदिर तक पहुंचना पड़ रहा है. नगर पर्षद जब सावन माह में शहर को साफ-सुथरा नहीं रख सकते हैं, तो अन्य महीनों में साफ-सफाई की क्या बात करें. मंदिर कमेटी के कौशल किशोर, बलदेव प्रजापति, मनोज गुप्ता, राजू सोनी, विनोद साव, धीरू वर्मा ने बढ़ते गंदगी पर असंतोष व्यक्त किया.
