130 किलो मिलावटी पनीर जब्त, फैक्टरी सील
फूड सेफ्टी अफसर ने की छापेमारी
चरही. फूड सेफ्टी ऑफिसर मो मंजर हुसैन ने रविवार को थाना क्षेत्र के पुरनापानी चुरचू स्थित अनिल सिंह के खाद्य फैक्टरी में छापेमारी की. इस दौरान फैक्टरी से 1.3 क्विंटल मिलावटी पनीर, 40 लीटर मक्खन, 10 किलो मक्का स्टार्च जब्त किया गया. जब्त सामग्री को चरही थाना में रखा गया है. बताया गया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इसे नष्ट किया जायेगा. वहीं अत्यधिक गंदगी में खाद्य पदार्थों का निर्माण और बिना एफएसएसआइ लाइसेंस के खाद्य परिसर संचालित करने को लेकर फैक्टरी को सील कर दिया गया है. वहीं फैक्टरी संचालक अनिल सिंह पर मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई में चरही थाना के एसआइ अभय आनंद और पुलिस बल शामिल थे. फूड सेफ्टी ऑफिसर मो मंजर हुसैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मिलावटी पनीर और मक्खन निर्माण की पुष्टि हुई है. निरीक्षण के क्रम में पनीर और मक्खन के नमूने संग्रहित कर राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला नामकुम भेजा जा रहा है.
प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने निकाली साइकिल यात्रा
पदमा. भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र पदमा की ओर से फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइकिल यात्रा निकाली गयी. इसमें केंद्र के प्रशिक्षु खिलाड़ी व प्रशिक्षक शामिल हुए. खिलाड़ियों ने केंद्र से पदमा चौक तक लगभग पांच किमी साइकिलिंग कर फिटनेस के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
