चकोर डैम सूखने से बढ़ी ग्रामीणों की चिंता
विष्णुगढ़ : प्रखंड के भेलवारा गांव स्थित चकोर डैम और राजाबांध का पानी सूख गया है. वहीं धोबिया तालाब का जल स्तर घट गया है. ग्रामीण चकोर डैम से 500 फीट की दूरी पर बहते नाले की पानी को रोक कपड़ा धोते हैं और नहाते हैं. मवेशी भी यहीं से प्यास बुझाते हैं. मांडू विधानसभा […]
विष्णुगढ़ : प्रखंड के भेलवारा गांव स्थित चकोर डैम और राजाबांध का पानी सूख गया है. वहीं धोबिया तालाब का जल स्तर घट गया है. ग्रामीण चकोर डैम से 500 फीट की दूरी पर बहते नाले की पानी को रोक कपड़ा धोते हैं और नहाते हैं. मवेशी भी यहीं से प्यास बुझाते हैं. मांडू विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व टेकलाल महतो ने वर्ष 2004 में इस तालाब का निर्माण में अहम भूमिका निभायी थी.
वर्तमान विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने तालाब का गहरीकरण के लिए पत्र लिखा है. ग्रामीण चेतलाल महतो ने बताया कि चकोर तालाब सूखने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. नाले का पानी रोक ग्रामीण किसी तरह अपना काम चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि तालाब पहली बार सूखा है. झमन महतो ने बताया कि तालाब से सिंचाई का भी काम होता था.
तालाब का गहरीकरण होने से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी. इनके अलावा कैलाश महतो, शुक्र महतो, महादेव महतो, धनी महतो, ख़ुशी महतो, मंटू तुरी, गंगाधर कुमार, तुलसी पटेल, खूबलाल भारती समेत अन्य ग्रामीणों ने तालाब गहरीकरण कराने की मांग की है.
