अपराध रोकने के लिए टीअोपी खोलने की मांग उठी

उरीमारी : आजसू नेता सह एजेकेएसएस के महासचिव सतीश सिन्हा पर हुई गोलीबारी के विरोध में सर्वदलीय बैठक सयाल आठ नंबर मोड़ के पास विंध्याचल बेदिया की अध्यक्षता में हुई. संचालन मुन्ना श्रीवास्तव ने किया. बैठक में निर्णय हुआ कि हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार सुबह 10 बजे डीसी व एसपी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 12:36 AM

उरीमारी : आजसू नेता सह एजेकेएसएस के महासचिव सतीश सिन्हा पर हुई गोलीबारी के विरोध में सर्वदलीय बैठक सयाल आठ नंबर मोड़ के पास विंध्याचल बेदिया की अध्यक्षता में हुई. संचालन मुन्ना श्रीवास्तव ने किया. बैठक में निर्णय हुआ कि हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार सुबह 10 बजे डीसी व एसपी से एक प्रतिनिधिमंडल मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा. ज्ञापन में सयाल क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए टीओपी खोलने की मांग की जायेगी.

दोपहिया वाहनों की जांच व टीनएजर्स पर लगातार निगाह रखने को कहा जायेगा. बैठक में सभी यूनियन व राजनीतिक दल के नेताओं ने एकमत होकर इस घटना की निंदा की. कहा कि इस हमले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने कहा कि हमलोगों को राजनीति व अपराधी में फर्क करना होगा.

सही लोगों को नेतृत्व सौंपना होगा. अभिभावकों को अपने बच्चों के गलत संगत व कार्यों पर विशेष निगाह रखना होगा. मासस नेता मिथिलेश सिंह ने कहा कि यह घटना सभी के लिए चेतावनी है. आजसू के महासचिव रोशनलाल चौधरी ने कहा कि यह घटना हम सभी के लिए एक चुनौती है. एसएन झा ने कहा कि सयाल का एक इतिहास रहा है, इसे बदनाम होने से बचाने के लिए सभी को पहल करने की जरूरत है. पार्षद संजीव बेदिया ने कहा कि इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

माले नेता बैजनाथ मिस्त्री ने कहा कि अपराधी व राजनीति का घालमेल भविष्य के लिए ठीक नहीं है. बैठक को बासुदेव साव, दसई मांझी, कौलेश्वर गंझू, सुखदेव प्रसाद, अशोक शर्मा, कार्तिक मांझी, खजांची राम, दुर्गाचरण प्रसाद, वीरेंद्र पासवान ने संबोधित किया. मौके पर आजसू मांडू विस क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो, नगर परिषद अध्यक्ष जुगेश बेदिया, धनंजय वर्मा, अर्जुन सिंह, रामबिलास यादव, संजय मिश्रा, गोपाल यादव, देवेंद्र कुमार, अजय पांडेय, बच्चन पांडेय, संजय शर्मा, इकबाल हुसैन, संजय वर्मा, उदय मालाकार, दिलीप दांगी, विश्वरंजन सिन्हा, अजीत सिन्हा, विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रोबिन मुखर्जी उपस्थित थे.

टीओपी खुलने से रुकेगा अपराध
बरका-सयाल क्षेत्र का एरिया मुख्यालय सयाल में है. यह हमेशा से अपराधियों व उग्रवादियों के निशाने पर रहता है. यहां पर टीओपी खुल जाने से अपराधियों व उग्रवादियों की आवाजाही रुकेगी.