बड़कागांव में जेजेएमपी दस्ता व पुलिस के बीच मुठभेड़

बड़कागांव : बड़कागांव थाना अंतर्गत सतबहिया के पलांडू जंगल में झरना के पास रविवार को बड़कागांव पुलिस व प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई. घटना अहले सुबह 6:30 बजे की है. एसडीपीओ केके महतो ने बताया कि बड़कागांव पुलिस की ओर से 40-45 राउंड व उग्रवादियों की ओर से 15 राउंड फायरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 5:27 AM
बड़कागांव : बड़कागांव थाना अंतर्गत सतबहिया के पलांडू जंगल में झरना के पास रविवार को बड़कागांव पुलिस व प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई. घटना अहले सुबह 6:30 बजे की है. एसडीपीओ केके महतो ने बताया कि बड़कागांव पुलिस की ओर से 40-45 राउंड व उग्रवादियों की ओर से 15 राउंड फायरिंग की गयी. मुठभेड़ आधे घंटे तक चली.
पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल व पहाड़ के रास्ते भाग निकलने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ. मुठभेड़ के बाद सर्च अॉपरेशन चलाया गया. तलाशी के दौरान पुलिस को घटनास्थल से दो भराठी बंदूक एवं एक पिट्ठू मिला. अॉपरेशन में एसडीपीओ के के महतो, एसएसबी सहायक कमांडेंट टीके हंस, थाना प्रभारी सुमन कुमार, उरीमारी ओपी प्रभारी परमानंद मेहरा, डीएपी बल, जैप दो व अंबाटोला पुलिस पिकेट के जवान शामिल थे.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी का दस्ता सतबहिया-पलांडू जंगल में झरना के पास टिका हुआ है. सूचना के बाद टीम गठित कर छापामारी की गयी. पुलिस को नजदीक आते देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.
दस्ता में प्लांडू के अनिल भुइयां, पतरातू थाना क्षेत्र के झोल्डिहा के मुनेश्वर उरांव, कुंदरू के दीपक बेदिया व चेलंगदाग के मोहन गंझू समेत 10-12 उग्रवादी शामिल थे. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ केके महतो, एसएसबी 26 एनके सहायक कमांडेंट टीके हंस आदि थे.