मौसुमी मैती बनीं सीबीएसइ हजारीबाग सिटी कॉ-ओडिनेटर

हजारीबाग : श्री रामकृष्णा शारदा आश्रम विवेकानंद सेंट्रल स्कूल की प्राचार्या मौसुमी मैती को सीबीएसइ हजारीबाग जिले का सिटी को-अॉडिनेटर बनाया गया है. इनका चयन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से हुआ है. हजारीबाग जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालय और सीबीएसइ के बीच समन्वय बनाकर कार्यों को सही समय पर निष्पादन करने की जवाबदेही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 7:22 AM
हजारीबाग : श्री रामकृष्णा शारदा आश्रम विवेकानंद सेंट्रल स्कूल की प्राचार्या मौसुमी मैती को सीबीएसइ हजारीबाग जिले का सिटी को-अॉडिनेटर बनाया गया है. इनका चयन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से हुआ है. हजारीबाग जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालय और सीबीएसइ के बीच समन्वय बनाकर कार्यों को सही समय पर निष्पादन करने की जवाबदेही मिली है, ताकि परीक्षा सेंटर और दूसरे कार्यों में सहयोग दिया जा सके. मौसुमी मैती को दूसरी बार यह जिम्मेवारी मिली है. सीबीएसइ रिजनल ऑफिसर लखन लाल मीणा ने यह कार्यभार सौंपा है.
फ्री डेंटल कैंप आज
हजारीबाग. बड़ा अखाड़ा चौक स्थित सिटी डेंटल क्लिनिक में फ्री डेंटल कैंप 20 जनवरी को दिन के 10 बजे से रात आठ बजे तक चलेगा. संचालक ने बताया कि चेकअप के साथ दवा का भी वितरण किया जायेगा. शिविर के लिए अनुभवी चिकित्सकों की टीम बनायी गयी है. शिविर में दांत संबंधी बीमारियों का इलाज किया जायेगा.