प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह नौ जुलाई को

संत रॉबर्ट गर्ल्स स्कूल में होगा कार्यक्रम जिले के हजारों विद्यार्थी होंगे सम्मानित हजारीबाग : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2017 का आयोजन रविवार नौ जुलाई को संत रॉबर्ट गर्ल्स स्कूल के हॉल में होगा. यहां हजारों विद्यार्थी सम्मानित होंगे. झारखंड बोर्ड जैक दसवीं, 12वीं, सीबीएसइ, आइसीएसी बोर्ड दसवीं और 12वीं के स्कूल टॉपर विद्यार्थियों समेत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 9:27 AM
संत रॉबर्ट गर्ल्स स्कूल में होगा कार्यक्रम
जिले के हजारों विद्यार्थी होंगे सम्मानित
हजारीबाग : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2017 का आयोजन रविवार नौ जुलाई को संत रॉबर्ट गर्ल्स स्कूल के हॉल में होगा. यहां हजारों विद्यार्थी सम्मानित होंगे. झारखंड बोर्ड जैक दसवीं, 12वीं, सीबीएसइ, आइसीएसी बोर्ड दसवीं और 12वीं के स्कूल टॉपर विद्यार्थियों समेत मेडिकल, इंजीनियरिंग, यूपीएससी, जेपीएससी, बैकिंग, रेलवे, एसएससी एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को प्रभात खबर की ओर से प्रशस्ति पत्र और मेमोंटो देकर सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगा. जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, स्कूल के विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों के लिए सीट आरक्षित की गयी है.
विद्यार्थी यहां कर सकते हैं संपर्क
सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी अपना नाम, मोबाइल नंबर, प्रभात खबर के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा सकते हैं. बड़कागांव के विद्यार्थी मो-8539082862 पर नाम दर्ज कराये. केरेडारी के विद्यार्थी मो-9931132105, विष्णुगढ़ के विद्यार्थी मो-9934158104, टाटीझरिया के विद्यार्थी मो-9431795110, दारू प्रखंड के विद्यार्थी मो-8210322406, सदर प्रखंड के विद्यार्थी मो 9939707851, नगर के विद्यार्थी मो 9431501223, कटकमदाग के विद्यार्थी मो-9431774903, कटकमसांडी के विद्यार्थी मो-9934513428, इचाक के विद्यार्थी मो-9709120157, पदमा के विद्यार्थी मो-8809297945, बरही के विद्यार्थी मो-8651523623, चौपारण के विद्यार्थी मो-9122040425, बरकट्ठा के विद्यार्थी मो-7004971635, चलकुशा के विद्यार्थी मो-9431186401, चरही के विद्यार्थी मो-8521011294, चुरचू के विद्यार्थी मो-7070325503 पर सूचना दे सकते हैं. प्रभात खबर, हजारीबाग कार्यालय में भी फोन कर विद्यार्थी नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करा सकते हैं. विद्यार्थी 7050621254, 8092502518, 8409820112, 9431796706 पर भी जानकारी दे
सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version