हवलदार के खाते से 20 हजार रुपये की निकासी

हजारीबाग : एक हवलदार के बैंक खाते से फरजी तरीके से 20 हजार रुपये की किसी ने निकासी कर ली. इस संबंध में हवलदार जयनारायण प्रसाद ने सदर थाना में फरजी निकासी का मामला दर्ज कराया है. मामले को लेकर सदर थाना में कांड संख्या 435-17 दर्ज किया गया है. इसके अनुसार गत 12 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 9:28 AM
हजारीबाग : एक हवलदार के बैंक खाते से फरजी तरीके से 20 हजार रुपये की किसी ने निकासी कर ली. इस संबंध में हवलदार जयनारायण प्रसाद ने सदर थाना में फरजी निकासी का मामला दर्ज कराया है. मामले को लेकर सदर थाना में कांड संख्या 435-17 दर्ज किया गया है.
इसके अनुसार गत 12 जून को हवलदार के मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आया. हवलदार के खाते से पांच-पांच हजार रुपये की निकासी चार किस्तों में की गयी. वर्तमान में हवलदार जयनारायण बड़कागांव थाना में प्रतिनियुक्त है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ज्ञात हो कि दूसरे के खाते से राशि निकालने की कई घटनाएं सामने आयी है.