जल संरक्षण की पहल, नदी में बनाया बोरा बांध
जल संरक्षण की पहल, नदी में बनाया बोरा बांध
रायडीह. जल संरक्षण मुहिम के तहत नदी में बोरा बांध बनाया गया, जिससे नदी के पानी को रोक कर उसका उपयोग खेती-बारी समेत अन्य कार्यों में किया जा सके. इस मुहिम के तहत शुक्रवार को रायडीह प्रखंड के कसीरा व बिरकेरा गांव में जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए सामुदायिक अभियान चला कर नदी में बोरा बांध बनाया गया. जिला समन्वयक अजय लाल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य खेती व घरेलू उपयोग के लिए स्थायी और भरोसेमंद जल उपलब्धता सुनिश्चित करना है. समुदाय में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. अभियान के दौरान ग्रामवासियों ने मिल कर स्थानीय पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई, उनके पुनर्स्थापन तथा कृषि उपयोग के लिए जलस्रोत क्षेत्रों में बोरा बांध का निर्माण किया. अभियान में लगभग 100 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया. बोरा बांध से लगभग 10 से 15 किसानों को सिंचाई के लिए प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, जिससे कृषि उत्पादन व किसानों की आजीविका को मजबूती मिलने की संभावना है. अभियान के क्रियान्वयन में विकास संवाद समिति की ओर से फील्ड कार्यकर्ता निरंजन सिंह और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया, जिससे सभी गतिविधियां सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.
अमर साहू बनाये गये अध्यक्ष
घाघरा. प्रखंड के जग बगीचा में शुक्रवार को ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन घाघरा की बैठक हुई. अध्यक्षता घाघरा ग्राम प्रधान चंदर पहान ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अमर साहू को अध्यक्ष, रिंकू चौरसिया को सचिव व चंदर पहान को सह सचिव चुना गया. बैठक में मौजूद सदस्यों ने नयी कमेटी से संगठन को मजबूत करने और ट्रैक्टर मालिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की उम्मीद जतायी. मौके पर प्रकाश उरांव, संजय सिंह, शंकर उरांव, महादेव नायक, अग्नेयू महतो, प्रमोद बैठा, शिवरतन साहू, प्रयाग प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र यादव, विश्वनाथ उरांव, संतोष बड़ाइक, संदीप जायसवाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
