आंजनधाम में गार्डवाल व स्टील की नयी रेलिंग लगायें : उपायुक्त

आंजनधाम में गार्डवाल व स्टील की नयी रेलिंग लगायें : उपायुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2025 10:30 PM

गुमला. उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित ने बुधवार को आंजनधाम का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद मंदिर की विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने पर्यटकीय विकास को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उपायुक्त ने मंदिर परिसर में गार्डवाल का निर्माण, पुरानी रेलिंग को हटा कर नयी स्टील की रेलिंग लगाने, सीढ़ियों के क्षेत्र का सुधार व चौड़ीकरण, परिसर की स्वच्छता व सुंदरीकरण जैसे निर्देश दिये. साथ ही आंजन धाम परिसर स्थित गेस्ट हाउस की मरम्मत, आवश्यक फर्नीचर की उपलब्धता व वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु भी प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उपायुक्त ने कहा कि आंजनधाम गुमला जिले का एक प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थल है, यहां पर श्रद्धालु व पर्यटक आते रहते हैं. इस क्षेत्र का समुचित विकास करना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि यहां पहुंचने वाले लोगों को सुरक्षित व सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों को शीघ्र गति से आगे बढ़ाते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करें. मौके पर कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, जिला पर्यटन विशेषज्ञ, जिला खेल पदाधिकारी गुमला समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है