Video : झारखंड की इन जुनूनी नर्सों को देखिए, सैल्यूट किए बिना नहीं रह पाएंगे आप

Video : झारखंड की दो नर्सों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर आप भी उनकी सराहना करने लगेंगे. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 2, 2025 12:32 PM

Video : अगर किसी काम के प्रति जुनून हो, तो बड़ी से बड़ी बाधा भी रास्ता नहीं रोक पाती. झारखंड की दो नर्सों ने इसका उदाहरण पेश किया है. उन्हें गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के एक गांव में टीकाकरण के लिए जाना था, लेकिन रास्ते में उफनती नदी आ गई. इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. नर्सों ने नदी पार करने का फैसला किया और अपनी जान जोखिम में डालकर भी गांव तक पहुंचीं. उनका समर्पण बताता है कि दृढ़ संकल्प और हौसले से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है. आप भी देखें ये वीडियो.

गुमला के किस गांव जा रहीं थीं ये दो नर्सें

बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ये कर्मठ नर्सिंग स्टाफ हैं. इन्होंने आधा दूरी स्कूटी से तय की. इसके बाद नदी आ गई. इसके बाद भी इन दोनों ने हार नहीं मानी. स्कूटी को वहीं छोड़ आधी दूरी नदी पार कर पैदल वह चलीं गईं. लाभुकों को टीका देने के लिए जाते वक्त का उनका यह वीडियो है. वीडियो गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड का है. नर्सिंग स्टॉफ यहां के भवरगनी गांव में जा रहीं हैं.

यह भी पढ़ें : Viral Video : ओनली कैश, जापानी पर्यटकों से ₹1,000 रिश्वत लेना पड़ा पुलिसवाले को महंगा, देखें वीडियो में आखिर क्यों