गुमला में कीटनाशक दवाई खाने से दो लोगों की मौत, सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज

घटना के संबंध में पूर्व होमगार्ड जवान की पुत्री सुलेखा कुमारी ने बताया कि उसके छोटे भाई बसंत महतो की मानसिक स्थिति खराब है. इससे वे चिंतित थे. तनाव में आकर उसने आज कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 1, 2023 12:53 PM

गुमला में दो लोगों की मौत कीटनाशक खाने से हो गयी है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. मृतकों में कोईनजारा निवासी सह पूर्व होमगार्ड जवान रामपाल महतो(55) व अरमई महुआ टोली निवासी कमला देवी(55) है. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में पूर्व होमगार्ड जवान की पुत्री सुलेखा कुमारी ने बताया कि उसके छोटे भाई बसंत महतो की मानसिक स्थिति खराब है.

उसके पिता ने उसकी काफी इलाज कारायी, लेकिन वह ठीक नहीं हो पाया. जिससे वे चिंतित थे. इसके बाद उन्होंने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया जिससे वह गंभीर हो गये. आनन-फानन में हमलोगों ने उन्हें सदर अस्पताल गुमला कराया, जहां आज उनकी मौत हो गयी. दूसरी घटना अरमई महुआटोली की है.

घटना के संबंध में मृतक कमला देवी के पति माधव उरांव ने मृतक को बताया कि किसी घरेलू विवाद के कारण उनकी आक्रोशित हो गयी. इसके बाद उन्होंने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया. स्थिति को देखते हुए तुरंत सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version