दो सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल
दो सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल
गुमला. गुमला में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में भरनो प्रखंड के मारासिल्ली निवासी 28 वर्षीय नीलेश उरांव की पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गयी. सूचना मिलने पर एसएआइ रामानंद सिंह द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन मंजूरा उरांव ने बताया कि गुरुवार को दिन के 11 बजे अपने रिश्तेदार से मिलने सिसई आया हुआ था, जहां शाम छह बजे बाजार घूमने निकला. तभी सिसई बड़ा तालाब के पास अज्ञात पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया. दूसरी घटना में रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दिन के दो बजे सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेंद्र उरांव 25 वर्षीय पुग्गू खोपाटोली निवासी जख्मी है. उसके सिर समेत अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी है, जबकि उसके साथ बाइक चालक मनोज कुमार 35 वर्षीय करमडीपा निवासी की मौत हो गयी. दोनों एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे, तभी हादसा हुआ.
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल, रेफर
बिशुनपुर. नेतरहाट रोड स्थित मिडिल स्कूल के समीप गुरुवार की दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बाइक व बॉक्साइट ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में बिशुनपुर बाजारटांड़ निवासी रोशन तिर्की (21 वर्ष) का दायां पैर घटना स्थल पर ही दो हिस्सों में कट गया. जबकि बाइक पर पीछे बैठे सियारटोली निवासी चोटे उरांव (20 वर्ष) को गंभीर चोटें लगी. तेज रफ्तार अज्ञात बॉक्साइट ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते पूर्व मुखिया जयप्रकाश उरांव व अंचल कर्मी प्रकाश कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिशुनपुर थाना को जानकारी दी. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित किया गया. लेकिन समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से निजी वाहन के माध्यम से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया, जहां से गुमला रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
