रायडीह में अलग-अगल घटनाओं में दो की मौत
रायडीह में अलग-अगल घटनाओं में दो की मौत
रायडीह. रायडीह थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना केमटे पंचायत स्थित सारंगसोर गांव की है, जहां गांव के ही सुंदरू तुरी 58 वर्षीय ने अपने कुआं में पानी भरने वाले रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात को घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये और सुबह उठ कर जब पानी लाने कुआं में गये, तो देखा कुआं में रखे लकड़ी पर पानी भरने वाले रस्सी के सहारे सुंदरू तुरी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना आस-पड़ोस के लोगों व रायडीह पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते रायडीह पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका. दूसरी घटना रायडीह थाना क्षेत्र के जमगाई गांव की है, जहां शनिवार की सुबह को लोगों ने गांव के एक तालाब में एक शव को देखा. इसकी सूचना रायडीह पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते रायडीह पुलिस जमगाई गांव पहुंच शव को तालाब से बाहर निकलवाया. शव की पहचान जमगाई गांव के ही राम उरांव 59 वर्षीय के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम में राम उरांव घर से निकला था और नशे की हालत में था और दोबारा घर नहीं लौटा. इधर, रायडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि राम उरांव नशे की हालत में वह तालाब में गिर गया होगा, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
