बाइपास सड़क पर ट्रक पलटा, चालक घायल
बाइपास सड़क पर ट्रक पलटा, चालक घायल
गुमला. बाइपास सड़क का काम कछुए की गति से हो रहा है. दोबारा टेंडर के बाद अब तक सिर्फ हाई लेबल पुल पर ही काम हो रहा है. जहां-जहां सड़कें टूटी हैं या गड्ढे हैं. उसकी मरम्मत नहीं हो रही है. इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. बाइपास सड़क अधूरी रहने से हर दिन हादसे हो रहे हैं. शुक्रवार को भी सिलम घाटी से होकर बाइपास घुसने वाले स्थान पर एक ट्रक पलट गया, जिसमें चालक घायल हो गया. बाइपास सड़क से गुजर रहे अधिवक्ता अरुण कुमार ने पलटे ट्रक का फोटो खींच प्रभात खबर को उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा है कि यह एनएच विभाग व संवेदक की लापरवाही है. नये सिरे से सड़क का टेंडर हुए अब एक साल होने जा रहा है. परंतु अभी एक प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है.
युवक के साथ की गयी मारपीट, इलाजरत
गुमला. सदर थाना स्थित डुमरडीह पंचायत के केरकी महुआटोली में गुरुवार की रात 8:30 बजे 12 युवकों ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर गांव के ही शासन नायक (35) को गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल को गुमला सदर अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार शासन नायक गुरुवार की शाम सरहुल पर्व बासी मनाने दूसरे टोला गया हुआ था. इस दौरान कुछ युवक वहां पर आये और शासन के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इधर, ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर आरोपियों ने उसे छोड़ कर भाग गये. बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर युवक को घेर व प्लान बना कर पीटा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
