गुरु व शिष्य में होना चाहिए आपसी सामंजस्य : एचएम
जारी प्रखंड धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
जारी. जारी प्रखंड के आरसी प्रावि तोगो में शिक्षक दिवस मनाया गया. वहीं संत पीयूष जनता उवि भिखमपुर, आरसी बालक मवि भिखमपुर, आरसी बालिका मवि भिखमपुर में शिक्षक दिवस समारोह हुआ. सबसे पहले मिस्सा अनुष्ठान हुआ, जिसमें संत पीयूष जनता उवि में मुख्य अधिष्ठाता फादर ग्रेगोरी कुल्लू व आरसी प्रावि तोगो में मुख्य अधिष्ठाता फादर निरंजन एक्का थे. सहयोगी की भूमिका फादर प्रदीप एक्का, फादर प्रेम प्रकाश इंदवार, फादर संदीप, फादर लौरेंस टोप्पो, फादर अमृत ने निभायी. संत पीयूष जनता उवि के एचएम फादर ग्रेगोरी कुल्लू ने कहा कि यह परंपरा बहुत पुरानी है कि शिष्य द्वारा शिक्षकों को इस दिन सम्मानित किया जाता है. माता-पिता के बाद गुरु ही बच्चों में संस्कार व कुम्हार के घड़े की तरह संवारने का काम करते हैं. आरसी प्रावि तोगो के एचएम फादर निरंजन एक्का ने कहा कि हम सभी शिक्षकों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताये मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुरु व शिष्य में आपसी सामंजस्य होना चाहिए, तभी बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे. मौके पर फादर संदीप उरांव, फादर प्रदीप एक्का, फादर प्रेम प्रकाश इंदवार, जोन पवन मिंज, तिंतियुस मिंज, मनोज तिर्की, क्रेसेंसिया तिर्की, गीता टोप्पो, मुकेश लकड़ा, अनुरंजन टोप्पो, सिस्टर ज्योति सोरेंग, सिस्टर बिरजिनिया लकड़ा, सिस्टर रीना लकड़ा, सिस्टर अमृता टोप्पो, दिव्या ज्योति तिर्की, अनिमा मिंज, रोशन मिंज, अनूपा पन्ना, राहुल कुमार, वीरेद्र मिंज, भैलेट तिग्गा, राजेंद्र तिर्की, प्रवीण तिर्की, अंजना मिंज, रीता टोप्पो, नूतन टोप्पो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
