कार्यों में पारदर्शिता लाने की जरूरत : एसपी
पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने चैनपुर और कुरूमगढ़ थाना का निरीक्षण किया.

चैनपुर. पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने चैनपुर और कुरूमगढ़ थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर और थानों में रखे गये सभी रजिस्टर, फाइलों का गहन अवलोकन किया. निरीक्षण के बाद एसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों को थाना परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ थानों में रखे सभी अभिलेखों और फाइलों के उचित रख रखाव और उन्हें अद्यतन रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके अतिरिक्त, नक्सल प्रभावित क्षेत्र को देखते हुए, वहां प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक निर्देश दिये गये. निरीक्षण का उद्देश्य थानों के कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करना तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की बाते कही. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है