गुमला में जमीन विवाद के मामले अधिक : डीसी
प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अंचल दिवस का आयोजन
रायडीह. प्रखंड सह अंचल कार्यालय रायडीह में शनिवार को अंचल दिवस का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने की. मौके पर डीसी ने कहा कि मेरे द्वारा यह आकलन किया गया है कि मेरे जनता दरबार में सबसे अधिक जमीन विवाद या जमीन से जुड़ी समस्या लेकर लोग आते हैं, जिसका समाधान जिले से नहीं किया जा सकता. कुछ ग्रामीण ऐसे होते हैं, जिनकी मदद जिला स्तर पर कोई नहीं कर सकता है. इसलिए मैंने पहल की है कि हर माह में एक दिन अंचल दिवस का आयोजन किया जायेगा और उस दिन जमीन संबंधित समस्याओं का निष्पादन किया जायेगा. अंचल दिवस के दौरान रायडीह के कई लोग अपनी जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर आये और उपायुक्त के समक्ष रखा. उपायुक्त ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया. वहीं देखा गया कि जमीन से संबंधित कई ऐसे मामले हैं, जो हल्का कर्मचारी की लापरवाही के कारण अटके पड़े हैं. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने हल्का कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए दो घंटे में मामला का निष्पादन करने का आदेश दिया. वहीं यह भी आदेश दिया गया कि जो भी समस्याएं आज निष्पादित नहीं हुई हैं. उसके दूसरे पक्ष के लोगों को 107 कर थाना दिवस के दिन बुलाकर निष्पादित किया जाये. मौके पर एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक, एसडीओ राजीव नीरज, डीसीएलआर राजीव कुमार, बीडीओ सह सीओ प्रधान हंसदाक, मुखिया किरण बिलुंग, मुखिया मार्था एक्का आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
