एक लाख के समान समेत नगद की चोरी
एक लाख के समान समेत नगद की चोरी
गुमला. शहर के मुरली बगीचा निवासी किरायेदार आरती देवी के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरती देवी घाघरा थाना क्षेत्र के चेड़या गांव निवासी है. वह गुमला में रह कर अपने बच्चों को पढ़ा रही है. गुरुवार की सुबह उसके बच्चे तैयार होकर स्कूल चले गये. जबकि आरती देवी अपने दैनिक कार्य के लिए घर बंद कर निकली. इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे वह घर लौटी, तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और घर के सभी कमरों के समान अस्त-व्यस्त दिखे. इसके बाद उसे चोरी का एहसास हुआ. आरती देवी ने बताया कि घर से लगभग 10 हजार रुपये नगद, सोने के कान के झुमके एक जोड़ा, एक जोड़ा पायल, चांदी की चेन समेत कुल मिलाकर एक लाख रुपये के सामान चोरों ने चोरी कर ली है. उन्होंने गुमला पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जन शिकायत निवारण दिवस आयोजित
सिसई. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. शिविर में 12 आवेदन आये, जिसमें नौ आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन किया गया. तीन आवेदन को निष्पादन के लिए संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया गया. प्राप्त आवेदनों में पेंशन के सात, मंईयां योजना दो, जन्म प्रमाण पत्र का एक, बिजली विभाग से संबंधित एक और अन्य शिकायत से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ था. शिविर में बीडीओ रमेश कुमार यादव ने एक-एक आवेदनों को पढ़ शिकायतों का निवारण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
