बेकार नहीं जाती है शहीदों की कुर्बानी : विधायक

कुरकुरा नरसंहार की घटना को याद करते हुए 19वां शहादत दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2025 10:28 PM

कामडारा. कामडारा प्रखंड के कुरकुरा बाजारटांड़ में कुरकुरा नरसंहार की घटना को याद करते हुए 19वां शहादत दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने सबसे पहले कुरकुरा नरसंहार की घटना में शहीद लोगों के स्मारक पर पुष्प अर्पित किया और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. श्री होरो ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाती है. याद कीजिए वर्ष 2006 के पूर्व इस क्षेत्र की स्थिति क्या थी. लोग दिन रात अपराधियों के डर के साये में जी रहे थे. गांव में विकास का पहिया थम गया था. ग्रामीणों ने हिम्मत कर अपराधियों से मुकाबला किया और अपनी जान कुर्बान कर दी. इस कारण अपराधी मैदान छोड़ कर भाग खड़े हुए. नतीजा आज क्षेत्र के लोग अमन चैन की जिंदगी जी रहे हैं. वहीं गांव में तेजी से विकास की किरण पहुंच रही है. सरकार द्वारा ग्रामीणों के विकास के लिए विभिन्न प्रकार योजनाएं चलायी जा रही हैं. हमें इसका लाभ उठाना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा यूनियन परिषद के सदस्य व स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है