सांसद ने गुमला अंजुमन को भेंट की एंबुलेंस
सांसद ने गुमला अंजुमन को भेंट की एंबुलेंस
गुमला. लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने अपने एकदिवसीय दौरे के क्रम में अंजुमन इस्लामिया के कार्यालय पहुंच कर सामाजिक सरोकार से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य किये. उन्होंने अपनी सांसद निधि से अंजुमन इस्लामिया को एक एंबुलेंस भेंट की. एंबुलेंस मिलने से क्षेत्र के जरूरतमंदों, खासकर गरीब, असहाय और आपातकालीन मरीजों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. सांसद ने कहा कि समाज की असली मजबूती सेवा, सहयोग और एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े होने से आती है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा एक मूलभूत जरूरत है और समय पर इलाज न मिलने से कई बार लोगों की जान तक चली जाती है. ऐसे में एंबुलेंस जैसी सुविधा जरूरतमंदों तक समय पर मदद पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनती है. उन्होंने अंजुमन इस्लामिया द्वारा लगातार किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था बिना भेदभाव के मानव सेवा में लगी हुई है, जो समाज के लिए प्रेरणादायी है. सांसद ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आनेवाले समय में भी क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत किया जाये. उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आपसी भाईचारे, सौहार्द और एकता बनाये रखने की अपील की. साथ ही युवाओं से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा, रमेश कुमार, अकील रहमान, अनिरुद्ध चौबे, आलोक कुमार, गुड्डू, मनीष कुमार हिंदुस्तान, अंजुमन के सदर मोशाहिद आजमी पम्मू, सन्नी कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
