अटल के कार्यकाल में देश को नयी मजबूती मिली : समीर उरांव

प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती श्रद्धा और सादगी के साथ मनायी गयी.

By VIKASH NATH | December 25, 2025 6:04 PM

बिशुनपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती श्रद्धा और सादगी के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि अटल जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की मजबूत सोच रखने वाले महान राजनेता थे. उनके कार्यकाल में सड़क, संचार, शिक्षा और सुरक्षा को नयी मजबूती मिली. उन्होंने कहा कि अटल जी की जन्म जयंती के शताब्दी वर्ष में भारत उनके सपनों के अनुरूप आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जगत ठाकुर ने की और संचालन महामंत्री अजीत उरांव ने किया. इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भिखारी भगत, पूर्व मंडल अध्यक्ष केदार साहू, सुरेश उरांव, रविंद्र उरांव, विनोत्तर खेरवार, देवेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, परमेश्वर सिंह, गुलशन उरांव, बिल्टू लोहार, जयप्रकाश यादव, हीरामुणि देवी, सरस्वती देवी, सुमित कुमार, टेमन दास, प्रवीण उरांव, अभिषेक रंजन सिंह, भीम बड़ाईक, शंभू बड़ाईक, रामू लोहरा, अनीश सिंह, प्रीति कुमारी, विद्यानंद ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है