कार ने तीन बाइक व मारुति को अपनी चपेट में लिया, कई घायल

कार ने तीन बाइक व मारुति को अपनी चपेट में लिया, कई घायल

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2025 11:10 PM

गुमला. जशपुर रोड में परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम के समीप गुरुवार की देर शाम भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की जान बाल-बाल बच गयी. घटना में जशपुर रोड निवासी मुरारी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दो अन्य बाइक चालक को हल्की चोट लगी है. हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया. जानकारी के अनुसार एक कार (जेएच-01डीएन-9451) जशपुर रोड में तेजी से करौंदी की ओर जा रही थी. इस बीच उस कार ने सबसे पहले सामने से आ रही एक बाइक को अपनी चपेट में लिया, जिससे उस कार का चालक नियंत्रण खो दिया और उक्त कार ने सामने से आ रही एक और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद उस कार ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक व मारुति कार में भी टक्कर मार दी. घटना में एक बाइक पर सवार मुरारी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. तीनों बाइक व मारुति कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. राहगीरों ने आनन-फानन में घायल मुरारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना के पुलिस ने कर चालक को हिरासत में ले लिया और क्षतिग्रस्त कार व बाइक को जब्त कर थाना ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है