समाज में शिक्षकों की भूमिका अग्रणी : मनमोहन

विद्या भारती स्कूल बिरसा नगर शिक्षक दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2025 10:36 PM

गुमला. विद्या भारती स्कूल बिरसा नगर गुमला में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य मनमोहन प्रसाद, विद्यालय प्रबंधक जेबनियुस टोप्पो व शिक्षक प्रमुख सोनी उरांव ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. मौके पर स्कूल के बच्चों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने व स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों निहारिका, भैया राम, कंचन, दीपक, अर्जुन, आयुष, लुकेश, स्तुती, शिल्पा, सुमन व काजल को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य मनमोहन प्रसाद ने कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका अग्रणी है. क्योंकि शिक्षक ही बच्चों को शिक्षित कर उन्हें अच्छे और बुरे में फर्क सिखाते हैं. बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं और उनका भविष्य संवारते हैं. शिक्षक एक दीपक की तरह हैं, जो खुद तो जलते हैं. लेकिन अपने शिष्य का भविष्य संवार देते हैं. संचालन शिक्षिका दीपिका टोप्पो व अंश उरांव ने किया. मौके पर प्रतिमा, संजू, कामेश्वर, विजय, बसंती, सुनीता, पुनीता, मेरी मारगेट, दीपशिखा, नेहा, ममता समेत स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है