डालसा समाज में न्याय को घर-घर तक पहुंचाने के लिए तत्पर

डालसा समाज में न्याय को घर-घर तक पहुंचाने के लिए तत्पर

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2026 10:06 PM

रायडीह. प्रखंड अंतर्गत पंचायत सचिवालय कोंडरा सभागार में नालसा नयी दिल्ली व झालसा रांची के निर्देशानुसार डालसा गुमला की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीएलवी सोमारी कुमारी व चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर मुरलीधर सिंह ने पंचायत के ग्रामीणों को कानून से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं. बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम, बाल विवाह, बाल श्रम आदि कानूनों के बारे में जानकारी दी. साथ ही शादी से पूर्व लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़के उम्र 21 वर्ष पूरा होने पर शादी के लिए प्रेरित करने व नशापान से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचने व बच्चों से संबंधित मामले में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. साथ ही बच्चों संबंधित मामले में किसी संकट की स्थिति में 1098 पर कॉल करने की अपील की गयी. ग्रामीणों को डालसा द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी बताया गया, जिससे जरूरतमंद लोगों को न्याय का समान अधिकार प्राप्त हो सके. कहा कि डालसा समाज में न्याय को घर-घर तक पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर है. मौके पर कोंडरा पंचायत सचिव दिगंबर ओहदार, उप मुखिया सबीना उरांव, रोजगार सेवक मेडलिन खाखा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है