समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलें : त्रिलोचन
आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर हुआ कार्यक्रम
बिशुनपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बिशुनपुर स्थित स्टेडियम में खंड कार्यवाहक बिंदेश्वर साहू, मंडल कार्यवाहक रामप्रसाद बड़ाइक के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पथ संचलन, शस्त्र पूजन व विजयादशमी उत्सव परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया. संघ के विभाग कार्यवाहक त्रिलोचन जी ने कहा कि संघ का लक्ष्य है कि हम समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलें और राष्ट्र के विकास में योगदान दें. हमें अपने समाज को शिक्षित, संगठित व सशक्त बनाने के लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति सशक्त नहीं होगा, समाज व राष्ट्र का उत्थान संभव नहीं है. हमें अपने समाज व राष्ट्र के लिए काम करना होगा और एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा. इससे पूर्व बनारी के पांचों पांडव से गोराटोली गांव तक एवं बिरसा बाग से विभिन्न चौक-चौराहे होते हुए हाई स्कूल स्टेडियम तक स्वयंसेवकों ने अपनी सैन्य परेड व अनुशासन का प्रदर्शन किया. मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव, महेंद्र भगत, भिखारी भगत, केदार साहू, जगत ठाकुर, बच्चन चौरसिया, अजीत उरांव, लाल साहू, सुदर्शन समेत काफी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
