सरहुल पर्व आदिवासियों की सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक है : विधायक

केउंदटोली गांव में सरहुल पर्व मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2025 9:48 PM

पालकोट. प्रखंड के केउंदटोली गांव में सरहुल पर्व मनाया गया. मुख्य अतिथि विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि बीडीओ विजय उरांव थे. कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न गांवों व टोलों से आये 45 खोड़हा दल की नृत्य मंडली के लोगों ने नृत्य किया. इसके अलावा अतिथियों ने सभी खोड़हा दलों में शामिल होकर ढोल नगाड़ा मांदर बजाते हुए नृत्य किया. बीडीओ विजय उरांव ने सरहुल पर्व का शुरुआत व पर्व के महता के बारे में जानकारी दी. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा आदिवासियों को अपनी सभ्यता, संस्कृति, परंपरा को बचाये रखना है. झारखंड में आदिवासियों का राज है और रहेगा. इसके अलाआ संबोधन में सखुआ व महुआ पेड़ के महत्व के बारे में बताया. मौके पर प्रमुख सोनी लकड़ा, प्रदीप सोरेंग, रोहित एक्का, पुरुषोतम कुजूर, चंदन उरांव, निरंजन उरांव, चारो उरांव, प्रकाश उरांव, अमरूष उरांव, एतवा उरांव, श्याम लकड़ा, दिलीप केरकेट्टा, रंजन उरांव, मंगरू भगत, सोनू उरांव, मिचू भगत, शंकर भगत, ललित उरांव, गुलाब उरांव, डॉ दिनेश यादव, डॉ बलधारी सिंह, लोहर उरांव, जोसिमा खाखा, कमलेश बारला, डोमन भगत सरना सरना धर्मावलंबी मौजूद थे.

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव

गुमला. पोद्दार स्मृति भवन गुमला में अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, सचिव पवन कुमार गाड़ोदिया के नेतृत्व में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव कराया गया. चुनाव में दो कैंडिडेट अध्यक्ष पद के लिए खड़े थे. मौके पर बसंत कुमार मित्तल, सुरेश कुमार अग्रवाल, पदम कुमार साबू, भगवान साबू, शंकर लाल जाजोदिया, दिनेश कुमार गाड़ोदिया, राज कुमार गाड़ोदिया समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है