डॉ राधाकृष्णन ने शिक्षा की नींव को किया मजबूत : सुमित
हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
गुमला. हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल गुमला में शिक्षक दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पार्चन कर किया गया. इसके बाद वर्ग नर्सरी से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने हिंदी, नागपुरी, राजस्थानी, मराठी समेत विभिन्न गानों पर डांस प्रस्तुत किया. निचली कक्षाओं के बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का मन मोहा. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुमित जेम्स बखला ने कहा कि सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन की याद में हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है. सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन सभी शिक्षकों के आदर्श शिक्षक हैं. उनका जन्म पांच सितंबर 1988 को हुआ था. वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक व राजनीतिज्ञ थे. 1954 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. वे भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति रहे. उन्होंने शिक्षा की नींव को मजबूत किया. शिक्षा के प्रति उनके समर्पित कार्य ने उनके जन्मदिन को भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन बना दिया, जिसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा रहता है. लेकिन यदि गुरु का साथ मिल जाये, तो जीवन पूरा हो जाता है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि शिक्षक आपका भविष्य संवारने के लिए हरसंभव बेहतर से बेहतर प्रयास करते हैं. इसलिए विद्यार्थी अपने शिक्षक की बातों को सुन उस पर अमल करें. कार्यक्रम में योगिता टोप्पो, कैथरीना टेटे, रश्मि कुमारी, शबनम निशा, लाडली तबस्सुम, अखिलेश यादव, अल्पना एक्का, संदीपा तिर्की, सुनीता टोप्पो, रेजिना केरकेट्टा, इग्नासिया तिर्की, देव कीर्ति एक्का, प्रियांशी प्रियम, तनवी कुमारी, अमित किंडो, अनंत मिश्रा, एतवा महतो, पीयूष टेटे, कंचन एक्का, शाहिना परवीन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
