शैलेंद्र बस जब्त, 2.20 लाख का जुर्माना वसूला गया
शैलेंद्र बस जब्त, 2.20 लाख का जुर्माना वसूला गया
घाघरा. गुमला के जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में मालवाहक और यात्री बसों की जांच की गयी. ओवरलोडिंग व बिना वैध परमिट के परिचालन और नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों से दो लाख, 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. शैलेंद्र नामक एक यात्री बस को बिना वैध परमिट के चलते हुए पाये जाने पर जब्त कर लिया गया. बॉक्साइट लदे वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक माल लाद कर सड़क को जोखिम में डाला जा रहा था. बॉक्साइट ट्रकों पर भी कार्रवाई की गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह की टीम ने एजी चर्च स्कूल और सोलिटेयर एकेडमी स्कूल के समीप जांच की. स्कूल की बसों पर तत्काल 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
हादसे में दो युवक घायल
बिशुनपुर. नेतरहाट घूम कर लौटने के दौरान गुरदरी के समीप बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात बोलेरो टक्कर मारते हुए फरार हो गया. हादसे में जोरी महुआडाड़ निवासी 16 वर्षीय अमन एक्का और गढबुड़नी महुआडाड़ निवासी 17 वर्षीय कैलाश महली घायल हो गया है. दोनों को गुमला सदर अस्पताल लाया गया. कैलाश महली की स्थिति नाजुक देख रांची रेफर कर दिया गया.
बाइक से गिर कर युवक घायल
गुमला. दाउदनगर निवासी 28 वर्षीय अनिल बरला बुधवार की शाम करमटोली के समीप चलती बाइक में कुत्ता के दौड़ने से अनियंत्रित होकर गिर गया. घटना से उसके चेहरे पर गंभीर चोट लगी है और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
