उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट हुए सम्मानित

बीएन जालान कॉलेज में 10 दिवसीय एनसीसी कैंप संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2025 9:51 PM

सिसई. बीएन महाविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अमिताभ भारती थे. कार्यक्रम में कैडेटों ने शानदार नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. नशामुक्ति अभियान पर आधारित नाटक में एसएस प्लस टू उवि गुमला का अच्छा प्रदर्शन रहा. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बीएन जालान महाविद्यालय सिसई की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि प्रोफेसर अमिताभ भारती ने कहा कि 10 दिवसीय कैंप ने कैडेटों में अनुशासन, लगन व आत्मविश्वास को नयी दिशा दी है. कैडेटों में जो समर्पण व ऊर्जा दिखी, वह प्रेरणादायक है. उन्होंने सभी को अपने जीवन में एनसीसी के अनुशासन को आत्मसात करने की बात कही. एनसीसी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा ने महाविद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपेक्षा से अधिक सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि कैडेटों ने पूरे कैंप के दौरान मेहनत व उत्साह का परिचय दिया है. कार्यक्रम में डॉ निसार अहमद, डॉ श्रवण तिवारी, सूबेदार श्यामा सुंदर, मेजर बीएल अमोका, रिसलदार जवाहर शाह, सूबेदार भोला प्रसाद शर्मा, सूबेदार मनोज कुमार, सूबेदार सौरभ कुमार, महाविद्यालय के प्रधान सहायक सुरेश साहू समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है