अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें : प्रमुख

अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें : प्रमुख

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2025 10:47 PM

डुमरी. राजकीयकृत प्लस टू उवि डुमरी टांगरडीह में अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में डुमरी प्रमुख जीवंती एक्का व विशिष्ट अतिथि बीपीओ तपेश्वर साहू व नवाडीह पंचायत मुखिया चेतन लाल मिंज उपस्थित हुए. मैट्रिक व इंटर परीक्षा में विद्यालय टॉपर के अभिभावकों को प्रधानाध्यापक द्वारा सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया. वहीं जो विद्यार्थी रेल टेस्ट में उत्कृष्ट व उपस्थिति में शत-प्रतिशत रहे. उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया. प्रमुख जीवंती एक्का ने कहा कि विद्यालय आपका है. अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें. घर में बच्चों को पढ़ने के लिए लगातार आदत बनायें. आपके बच्चों का मेहनत ही आपकी जिंदगी में खुशियां लायेंगी. मुखिया चेतन लाल मिंज ने कहा कि शिक्षक की मेहनत में रंग तभी लाती है, जब आप सजग रहते हैं. बीपीओ तपेश्वर साहू ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं को कई तरह की योजनाओं से लाभान्वित करा रही है. ऐसे योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आना होगा. प्रधानाध्यापक विकास कुमार महतो ने अभिभावकों से कहा कि विद्यालय का रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र, शिक्षक व अभिभावक तीनों का समन्वय होना जरूरी है. तीनों में से एक भी कमजोर होता है, तो परिणाम प्रतिकूल होता है. मौके पर प्रफुल्ल समीर मिंज, अभिषेक मिंज, शैलेन्द्र तिर्की, आशा कुमारी, नमिता टोप्पो अमरेश टोप्पो, प्रतिमा लकड़ा, शबनम हेलेना लकड़ा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है