अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य का चयन करें : डॉ प्रसाद

डीएवी पब्लिक स्कूल में कैरियर काउंसलिंग

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2025 10:33 PM

गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रसाद पासवान उपस्थित थे. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर और अंगवस्त्र ओढ़ा कर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि हमें आज इतने अनुभवी शिक्षाविद् का सान्निध्य प्राप्त हुआ है, जिन्होंने 27 वर्षों तक नेतरहाट आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों के जीवन को नयी दिशा दी. डॉ प्रसाद पासवान ने कहा कि डीएवी आकर मुझे सुखद अनुभव हुआ. यहां के अनुशासन व व्यवस्था ने मुझे प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि जीवन में क्या बनना है, उसका लक्ष्य निर्धारित करें, फिर उसके अनुसार तैयारी करें. कभी भी छोटा लक्ष्य नहीं रखें. खुद पर विश्वास रखें. उन्होंने प्रेरणादायक कहानियों से भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि पहले से लक्ष्य बनायेंगे, तो छोटे-छोटे प्रयास से आप ऊपर उठेंगे और आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं. पढ़ाई पर फोकस करें. आप अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य का चयन करें, तभी आप आगे बढ़ सकते हैं. मौके पर संत इग्नासियुस उवि गुमला के शिक्षक राजेश कुमार राय, संजुक्ता खटुआ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है