सरना क्लब भरनो ने बचपन बिरसा हॉस्टल बेड़ो को हराया

कैशमनी प्राइज सह जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2025 10:31 PM

भरनो. करम पर्व पर इलेवन स्टार क्लब मठतुरीअंबा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिनी कैशमनी प्राइज सह जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल मैच सरना क्लब भरनो बनाम बचपन बिरसा हॉस्टल बेड़ो के बीच खेला गया, जिसमें सरना क्लब भरनो की टीम तीन गोल से विजयी रही. अतिथियों ने विजेता टीम सरना क्लब भरनो को 30 हजार रुपये नगद, एक खस्सी व शील्ड दिया गया. वहीं उपविजेता बेड़ो की टीम को 20 हजार रुपये नगद, एक खस्सी व शील्ड देकर सम्मानित किया गया, जबकि तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीमों को 10-10 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि नगड़ी प्रमुख मधुवा कच्छप ने कहा कि यहां के नवयुवकों के प्रयास से प्रतिवर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जो सराहनीय है. टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है. प्रमुख पारसनाथ उरांव ने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं को अपने भविष्य को उज्जवल करने का मौका मिलता है. मौके पर मुखिया विनिता एक्का, समाजसेवी किशोर साहू, जुगल उरांव, अजय गोप, मदन तिर्की, अन्नु गोप, अनीश उरांव उर्फ पिंटू, राजेंद्र महली, देवानंद महली, भूतनाथ लोहरा, मुकेश सिंह, बिरसा उरांव, प्रेम रंजन गोप, पीके सिंह, शंकर उरांव, बसंत उरांव, चंदर उरांव, शंभु भगत, रंजीत उरांव, नगवा पहान, मनसा उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है