समाज को एकसूत्र में बांधता है सरहुल पर्व : सांसद

रायडीह प्रखंड नवागढ़ पतराटोली में मनाया गया सरहुल पर्व

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2025 9:42 PM

रायडीह. रायडीह प्रखंड में प्रकृति पर्व सरहुल नवागढ़ पतराटोली में मनाया गया. इसका शुभारंभ कृषि फार्म स्थित सरना स्थल पर बैगा पुजार दीपक बैगा की अगुवाई में पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना कर की गयी. पूजा संपन्न कराने में टुना बैगा, गंगा बैगा, प्रदीप बैगा, पैरू बैगा व बंधु बैगा द्वारा सहयोग किया. इस दौरान बैगा पुजार दीपक बैगा द्वारा गांव, समाज, देश की सुख, शांति, समृद्धि, अच्छी वर्षा, अच्छी फसल होने की कामना की गयी. इसके बाद सरहुल शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें जनजातीय आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शोभा यात्रा में शामिल हुए. ढोल-नागाड़ा की धुन में नृत्य गीत गाकर खुशी मनायी. शोभायात्रा कृषि फार्म स्थित सरना स्थल से शुरू होकर शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह चौक होते हुए एनएच- 43 भलमंडा देवी मंडप पहुंची, जहां पर दीपक बैगा ने पूजा करायी. सरहुल शोभायात्रा पुन- कृषि फार्म नवागढ़ पंचायत भवन के समीप पहुंच कर संपन्न हुई. शोभायात्रा में सांसद सुखदेव भगत शामिल हुए और ढोल नगाड़े बजाते हुए शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाते, शोभा यात्रा मे शामिल सभी खोड़हा दल को सरहुल संचालन समिति द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सांसद सुखदेव भगत ने सभी को प्रकृति पर्व सरहुल की शुभकामना देते हुए प्रकृति पर्व के महत्व व वैज्ञानिक महत्व पर्यावरण के गुण को भी रेखांकित किया. सरहुल पूजा आपसी भाईचारा का संदेश देता है. एक सूत्र में जोड़ने का काम करता है. मौके पर राकेश कुजूर, विनोद लकड़ा, रवि भगत, जीतू खड़िया, मनेश भगत, बालेश्वर उरांव, दुर्गा उरांव, मुकुंद भगत, करमजीत उरांव, बुधराम उरांव, गोयंदा उरांव, महेंद्र उरांव, राजनील तिग्गा, किरण बिलुंग, अशरफ राय लालो, उप मुखिया तस्लीम, हिमांशु कुमार गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है