संत अन्ना बालिका उवि बना चैंपियन

संत अन्ना बालिका उवि बना चैंपियन

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2025 10:42 PM

चैनपुर. चैनपुर के पीएइ कॉलेज के संस्थापक फादर सीप्रियन एक्का फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हुआ. इसमें संत अन्ना बालिका उवि की टीम पेनाल्टी शूटआउट में कस्तूरबा डुमरी की टीम को हरा कर चैंपियन बनी. विजेता व उपविजेता टीम को एक-एक खस्सी दिया गया. प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच संत अन्ना बालिका उवि की कार्मेला असुर व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कस्तूरबा डुमरी की अनुष्का ठिठियो को दिया गया. साथ ही उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया. परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर के संस्थापक फादर सीप्रियन एक्का के भाई थॉमस एक्का बतौर मुख्य अतिथि थे. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमारी लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. वे हर क्षेत्र में लोहा मनवा रही हैं. कॉलेज के प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का के कुशल नेतृत्व व खेल समिति के सफल संचालन में यह फुटबाल टूर्नामेंट सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि भविष्य में यह टूर्नामेंट बृहद रूप में आयोजित की जायेगी. फाइनल मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा. खेल के दौरान कोई गोल नहीं होने से पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें संत अन्ना उवि चैनपुर की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है