अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सांसद
दिशा की बैठक में छाया रहा जनहित के मुद्दों में पैसा वसूली का मामला
गुमला. सांसद सह दिशा अध्यक्ष सुखदेव भगत की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार चंदाली में दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी) समिति की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में जिले में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा में योजनाओं के प्रभावी, समयबद्ध व पारदर्शी क्रियान्वयन पर बल दिया गया. सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या अनदेखी स्वीकार नहीं की जायेगी. सांसद ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि दिशा समिति की बैठकों को गंभीरता से लिया जाये और बैठकों में दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. राष्ट्रीय राजमार्ग व एनएचएआइ से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान डुमरी पथ निर्माण में सड़क की गुणवत्ता, कालीकरण व नाली निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा गंभीर आपत्तियां उठायी गयी. पिटलू घाटी क्षेत्र में सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किये गये, जिस पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी नियमित फील्ड विजिट नहीं कर रहे हैं, जो गंभीर विषय है. सांसद ने जशपुर-महुआटांड़ पथ व गुमला-पलमा बाइपास सड़क निर्माण में हो रही देरी पर असंतोष जताया. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े कार्यों में किसी स्तर पर ढिलाई नहीं होनी चाहिए. वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा एनएच के कार्यों की जांच के लिए समिति गठन की मांग रखी गयीं. यह भी बताया गया कि एनएच निर्माण कार्य अधूरा रहने के बावजूद टोल वसूली की जा रही है, जिस पर एनएचएआइ की ओर से नियमों का हवाला दिया गया. जनप्रतिनिधियों ने कार्य पूरा होने के बाद टोल वसूली करने की मांग रखीं. बैठक में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, एसपी हारिश बिन जमां, डीएफओ अहमद बेलाल अनवर, डीडीसी दिलेश्वर महतो, एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक, डीआरडीए निदेशक विद्या भूषण कुमार, डीसीएलआर राजीव कुमार समेत अन्य जिला व अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी, दिशा सदस्य राजनील तिग्गा, रमेश कुमार चीनी, अनिरुद्ध चौबे, सुनील कुमार भगत व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
अमृत सरोवर बनाने में एनएचएआइ करेगी मदद : बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के क्रम में काटे गये पेड़ों की क्षतिपूर्ति के लिए एनएचएआइ द्वारा कराये गये पौधरोपण प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है. लगभग 1.30 लाख पौधरोपण का लक्ष्य है. अमृत सरोवर तालाब निर्माण के लिए भी पीडी एनएचएआइ द्वारा निःशुल्क सहयोग देने की सहमति व्यक्त की गयी. कहा कि प्राप्त आवेदनों के अनुरूप तालाब निर्माण हमारे द्वारा करवा दिया जायेगा व तालाब निर्माण के दौरान निकलने वाले मिट्टी का प्रयोग सड़क निर्माण में उपयोग किया जायेगा.पीएम जनमन योजनाओं की धीमी गति पर जतायी चिंता
पीएचइडी की समीक्षा में बिशुनपुर प्रखंड के टंगराटोली, हाड़ुप व गुरदरी जैसे क्षेत्रों में संरचनाएं तैयार होने के बावजूद जलापूर्ति शुरू नहीं होने का मुद्दा उठाया गया. साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए हिंडालको से सहयोग लेने पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं में फंड की कमी के कारण धीमी प्रगति पर चिंता जतायी गयी. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, कृषि, उद्यान, पशुपालन, भूमि सरंक्षण, मत्स्य, नगर परिषद समेत अन्य विभागों से संबंधित मामलों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में अवैध वसूली, भ्रष्टाचार, योजनाओं में अनियमितता और जवाबदेही से जुड़े गंभीर मुद्दे भी सामने आये. जिसपर उपायुक्त द्वारा निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. एसपी ने एनएचएआइ के पीडी को सड़क सुरक्षा मानकों के शीघ्र अनुपालन, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुधार तथा सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापन में तेजी लाने के निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
