डुमरी कुम्हारटोली के लोग दूषित पानी पीने को विवश
डुमरी कुम्हारटोली के लोग दूषित पानी पीने को विवश
By Prabhat Khabar News Desk |
September 11, 2025 11:15 PM
...
गुमला. डुमरी प्रखंड मुख्यालय स्थित कुम्हारटोली के दलित परिवार के लोग कुआं का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. इसकी सूचना मिलते भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष खुशमन नायक ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ डुमरी कुम्हारटोली गांव का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में लोगों ने बताया कि कुआं में मेढ़ नहीं होने से बरसात का पानी घुस जाता है. इस टोले में एक भी चपानल नहीं है, जिससे लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. दूषित पानी पीने के कारण इस टोले के लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में कई बार पंचायत के प्रतिनिधियों व प्रशासन को अवगत कराया गया. परंतु किसी ने कुआं मरम्मत कराने की पहल नहीं की. सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. इस संबंध में भाजपा नेता खुशमन नायक ने वर्तमान राज्य सरकार व प्रशासन की कार्य शैली पर सवाल खड़ा करते हुए चिंता जतायी और इस टोले के लोगों को दूषित पानी न पीने की सलाह दी. खुशमन नायक ने प्रशासन से जल्द कुआं मरम्मत करा कर लोगों स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है. मौके पर मनतू नायक, जीतू नायक, विक्की नायक, कर्मा नायक, मुकेश नायक, कृष्णा लोहरा, सुमति देवी, छकोली देवी, चरकू नायक, छोटे नायक, सुषमा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है