जागृति रावण दहन समिति भदौली का पुनर्गठन

जागृति रावण दहन समिति भदौली का पुनर्गठन

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2025 10:53 PM

सिसई. दशहरा पर्व पर प्रखंड मुख्यालय के रावण मैदान में जागृति रावण दहन समिति द्वारा 44वां रावण दहन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर रामानंद सिंह की अध्यक्षता में भदौली विवाह मंडप भवन में समिति की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति का पुनर्गठन किया गया. नवनिर्वाचित समिति में अध्यक्ष रोहित घंटी, सचिव सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष रितिक ताम्रकर, उपाध्यक्ष रामानंद सिंह व मीडिया प्रभारी रंजन ठाकुर उर्फ सिटी को दी गयी. वहीं समिति को मजबूत बनाने के लिए संरक्षक मंडल का गठन किया गया है. इसमें पंकज साहू, रोहित शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव डेविड, अनिल साहू, विक्रम ताम्रकर, गौतम ताम्रकर, बसंत यादव, प्रमोद साहू व बसंत जायसवाल शामिल हैं. समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 1981 में रावण दहन की शुरुआत की गयी थी, तब से इस परंपरा को सिसई निवासी निभाते आ रहे हैं. इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए 50 फीट ऊंचाई का पुतला बनाने की योजना बनायी गयी है, जिसमे रावण दहन के दौरान करीब 10 मिनट तक आकर्षक आतिशबाजी होगी. दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सुरक्षा व व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. समिति का लक्ष्य है कि दशहरा पर्व पर सामूहिक एकता व बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश जन-जन तक पहुंचे. समिति के पदाधिकारी तैयारी में जुट गये हैं. इधर, लोग बेसब्री से रावण दहन के ऐतिहासिक आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है