गांव पहुंचा हवलदार का पार्थिव शरीर, हुआ अंतिम संस्कार

गांव पहुंचा हवलदार का पार्थिव शरीर, हुआ अंतिम संस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2025 11:18 PM

घाघरा. घाघरा थाना के कोहिपाठ जामटोली निवासी हवलदार बरगी उरांव का शव गुरुवार को उसके पैतृक गांव लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया. ज्ञात हो कि बरगी उरांव (52) पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुवा थाना में हवलदार के रूप में पदस्थापित थे. मंगलवार को अपने बैरक में अपना इंसास राइफल साफ कर रहे थे. इस दौरान गलती से ट्रिगर दब गया, जिससे गोली चली और बरगी के सिर में लगी. इसके बाद आनन-फानन में गुवा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. परिजन बुधवार को गुवा थाना पहुंचे. जहां से पार्थिव शरीर को गुरुवार पैतृक गांव कोहीपाठ जामटोली लाया गया. बरगी अपने पीछे पत्नी के साथ-साथ पांच पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है. बड़ी बेटी रीता कुमारी, दमिया कुमारी व अनु उरांव की शादी हो चुकी है. वहीं बिंदिया उरांव, गीता उरांव व कर्मदेव उरांव अभी पढ़ाई कर रहे हैं. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, पत्नी चामिन उरांव ने बताया कि करमा पर्व में वह अंतिम बार घर आये थे. चार दिन रहने के बाद पुनः ड्यूटी पर वापस गये थे. पर्व में जब आये, तो सभी परिवार से मिले और अच्छे से पर्व मनाया. अचानक मंगलवार की रात घटना की सूचना मिली. इसके बाद हम सभी घटनास्थल पहुंचे और शव को लेकर पैतृक गांव लाये. उन्होंने बताया कि 2005 से बरगी पुलिस सेवा में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है