परीक्षा की तैयारी अनुशासन के साथ करें : प्रमुख
परीक्षा की तैयारी अनुशासन के साथ करें : प्रमुख
डुमरी. केजीबीवी डुमरी व प्लस टू उच्च विद्यालय टांगरडीह में तृतीय मासिक विशेष शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई. बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का, बीपीओ तपेश्वर साहू व विद्यालय की वार्डेन गीता कुमारी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में मॉक टेस्ट एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके अभिभावकों को भी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रमुख जीवंती एक्का ने कहा कि सभी छात्राएं आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरे मनोयोग एवं अनुशासन के साथ करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बेहतर भविष्य की नींव है और छात्राएं शिक्षा के माध्यम से न केवल अपना, बल्कि विद्यालय एवं प्रखंड का नाम भी रोशन कर सकती हैं. मौके पर मुखिया प्रदीप मिंज, अध्यक्ष जगदीश भगत, अशोक गुप्ता , लेदन नायक, नयनती तिर्की, शेखर अधिकारी, जितेंद्र कुमार, लीली ग्रेस सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
