झारखंड में पुलिस को बंधक बना कर हत्या के आरोपी को छुड़ाया, डेढ़ घंटे तक चला ड्रामा

Jharkhand news, Gumla news : गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना से हत्या के एक संदिग्ध आरोपी को ग्रामीण छुड़ाकर ले गये. घटनास्थल पर हत्या की जांच के दौरान पुलिस पार्टी को ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक घेरकर भी रखा था. बाद में ग्रामीणों की भीड़ और दबाव के बाद पुलिस ने संदिग्ध आरोपी से बांड लिखवाया. इसके बाद ग्रामीण संदिग्ध आरोपी को थाना से ले गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2020 8:38 PM

Jharkhand news, Gumla news : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना से हत्या के एक संदिग्ध आरोपी को ग्रामीण छुड़ाकर ले गये. घटनास्थल पर हत्या की जांच के दौरान पुलिस को ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक घेरकर भी रखा था. बाद में ग्रामीणों की भीड़ और दबाव के बाद पुलिस ने संदिग्ध आरोपी से बांड लिखवाया. इसके बाद ग्रामीण संदिग्ध आरोपी को थाना से ले गये.

जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त की रात को मांझाटोली निवासी कृषक ललित प्रफुल मिंज (40 वर्ष) की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए हत्यारों ने ललित के शव को बीरकेरा पथ पर मिलमिली पुल के समीप फेंक दिया था. पुलिस ने बीच सड़क से शव को बरामद किया था. शव बुरी तरह गाड़ी से कुचला हुआ था. साथ ही शरीर के कई हिस्सों पर लाठी- डंडे से पीटने का भी निशान था.

शव बरामद करने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू की. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक ललित के छोटे भाई समीर मिंज को मंगलवार की शाम को हिरासत में लिया. थाने में रखकर उससे पूछताछ की. इसके बाद बुधवार की सुबह को समीर को पुलिस लेकर घटनास्थल पहुंची. जहां पुलिस समीर से यह पता कर रही थी कि ललित की हत्या समीर ने किस प्रकार की है. साथ ही पुलिस जांच करते हुए समीर को पैदल लेकर उसके घर मांझाटोली जा रही थी. तभी मांझाटोली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया.

Also Read: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की पूजा के साथ राममय हुई रामभक्त हनुमान की जन्मभूमि गुमला
पुलिस के डर से हत्या की बात स्वीकार की : आरोपी

ग्रामीणों का कहना है कि समीर कभी अपने भाई ललित की हत्या नहीं कर सकता है. पुलिस गलत तरीके से समीर को पकड़ ली है और उसे हत्या के आरोप में जेल भेजने में लगी हुई है. ग्रामीणों से घिरने के बाद थाना से अतिरिक्त पुलिस मंगायी गयी. फिर भी ग्रामीण समीर को छोड़ने की मांग पर अड़े हुए थे. ग्रामीणों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस समीर को लेकर थाना पहुंची. उसके पीछे गांव के लोग भी पहुंच गये. इसके बाद थाने में समीर से बांड लिखाया गया और पुलिस ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीण समीर को अपने साथ गांव ले गये. इधर, समीर ने कहा कि मंगलवार को पुलिस मुझे पकड़ी और थाना ले गयी. पूछताछ के क्रम में मुझे लगा कि मेरे साथ मारपीट होगा. इसलिए मैंने डर से यह स्वीकार कर लिया कि मैंने अपने भाई को मारा है. समीर ने कहा कि मैंने अपने भाई की हत्या नहीं किया है.

हत्या की जांच जारी है : पुलिस

एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने कहा कि ललित प्रफुल मिंज की हत्या के संदेह में उसके छोटे भाई समीर मिंज को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है. पूछताछ में समीर ने हत्या की बात स्वीकार किया है. साथ ही किस प्रकार हत्या की है. उसकी भी जानकारी दिया. जब समीर को लेकर घटनास्थल पर पुलिस गयी और हत्या में प्रयुक्त खटिया के पावा की खोजबीन की जा रही थी, तभी ग्रामीण पुलिस के पास पहुंचे और समीर को बेकसूर बताने लगे. इसलिए उसे बांड लिखकर छोड़ दिया गया है. लेकिन, हत्या की जांच जारी रहेगा. पुलिस को शक है कि समीर ने ही अपने भाई की हत्या घरेलू विवाद के कारण किया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version