आंजन धाम में हुआ भजन-कीर्तन, लगा भंडारा

आंजन धाम में हुआ भजन-कीर्तन, लगा भंडारा

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2025 9:57 PM

गुमला. आंजनधाम मंदिर विकास समिति गुमला ने राम भक्त हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम में माता अंजनी की गोद में विराजमान हनुमानजी को भोग लगा कर श्री हनुमान चालीसा पाठ व श्री हनुमान की आरती के बाद भजन-कीर्तन के आयोजन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. शनिवार को आंजनधाम मंदिर विकास समिति गुमला के द्वारा वितरण किया गया. आंजनधाम मंदिर विकास समिति के प्रवक्ता अनूप लाल कहा कि प्राचीन मान्यता के अनुसार हनुमान का जन्म झारखंड के गुमला में हुआ था. यहां एक गुफा में उनका जन्म स्थान है. इस वजह से इस जगह का नाम आंजनधाम है. धार्मिक मान्यताओं की मानें, तो भगवान शिव ने हनुमान का अवतार लिया था. भगवान शिव ने कुल 12 अवतार लिए हैं. इनमें से एक अवतार उनका हनुमान का भी है. हनुमान की पूजा हर मंगलवार व शनिवार को श्रद्धा से की जाती है और राष्ट्रीय धरोहर धार्मिक स्थल का दर्जा आंजनधाम को बहुत जल्द प्राप्त होगा. मौके पर चडरा भगत, केदार नाथ पांडेय, सरोज प्रसाद, मुकेश सोनी, अमन आनंद, सुशील तिवारी, अनूप लाल, नितेश पाठक, जलेश्वर कुमार सिंह, श्रीदेव सिंह, विक्की सोनी, राजेश बड़ाइक, महेश साय, जीत वाहन बड़ाइक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है