गांधी नगर में पाइप तो बिछा, पर पानी नहीं पहुंचा
गुमला शहर के भट्ठी तालाब के बगल स्थित गांधी नगर मोहल्ला बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है.
जॉली विश्वकर्मा, गुमला
गुमला शहर के भट्ठी तालाब के बगल स्थित गांधी नगर मोहल्ला बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है. वार्ड नंबर पांच में नाली, सड़क और पेयजल की विकट समस्या है, जिसके कारण मोहल्लेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अधूरी पेयजल योजना और जर्जर सड़कें
उफनती नालियां और कचरे का अंबार
मोहम्मद अनवर ने बताया कि नाली की समस्या आम बात हो गयी है. नगर परिषद द्वारा नालियों की समुचित व्यवस्था न होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और बरसात में महामारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है. उन्होंने नगर परिषद से मांग की है कि बरसात से पहले नालों की सफाई और नालियां बनवाकर वार्ड की जनता को राहत प्रदान की जाये.मोहल्ले की नालियों में स्लैब भी नहीं है, जिससे समस्या और गंभीर हो जाती है. वार्ड में कई जगह कचरे का अंबार भी है और नालियों का पानी एक खाली पड़े स्थल पर जमा रहता है. गर्मी में यह पानी भले ही भाप बनकर उड़ जाता है, लेकिन बरसात के समय में समस्या बदतर हो जाती है.स्ट्रीट लाइट की कमी से अंधेरे में गलियां
मोहम्मद रिजवान ने स्ट्रीट लाइट के अभाव पर चिंता व्यक्त की. उनके अनुसार, वार्ड में लगे पांच पोल में से केवल एक पर ही स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है, जिसके कारण रात में काफी परेशानी होती है. उन्होंने नगर परिषद से स्ट्रीट लाइट लगाने और वार्ड की बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग की है. मोहल्लेवासियों को नगर परिषद बनने से उम्मीद थी कि उनके मोहल्ले की बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. गांधी नगर के निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करने की अपील की है, ताकि उन्हें एक बेहतर और स्वच्छ जीवन मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
