गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही होगा समाज का विकास : मंत्री
पीएमश्री राजकीय उत्क्रमित उवि नरमा में अभिभावक-शिक्षकों बैठक
बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड के पीएमश्री राजकीय उत्क्रमित उवि नरमा में शनिवार को अभिभावक व शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर विशेष चर्चा की गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य मंत्री चमरा लिंडा उपस्थित थे. उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी. साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की पढ़ाई में सहयोग दें और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजें. मंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज व क्षेत्र का विकास संभव है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने कहा कि बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के लिए अभिभावकों व शिक्षकों की साझेदारी बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि अभिभावक-शिक्षक बैठक के जरिये विद्यालय और परिवार के बीच बेहतर संवाद स्थापित होता है. डीएसइ नूर अहमद ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों को बेहतर दिशा देने का काम कर रहे हैं. लेकिन इसमें अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है. बैठक के दौरान विद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों की समीक्षा की गयी. साथ ही बच्चों की उपस्थिति, परिणाम और आगे की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य तेंबा उरांव ने किया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. बैठक अभिभावकों, शिक्षकों व छात्रों के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम बना. मौके पर बीपीओ नीरज सिंह, बालेश्वर उरांव समेत अभिभावक व छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
