गाड़ी गैरेज में और 500 रुपये का ऑनलाइन चालान मोबाइल में आया
गुमला में इस प्रकार का दूसरा मामला, सुरक्षा नियम उल्लंघन के नाम पर 500 रुपये का लगा है जुर्माना
गुमला. गुमला जिले में ऑनलाइन चालान प्रणाली की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गये हैं. मामला गाड़ी के गैरेज में खड़े होने के बावजूद सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का ऑनलाइन चालान कटने से जुड़ा है. यह गुमला में इस तरह का दूसरा मामला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सीएससी मैनेजर मनोज कुमार सतपती की गाड़ी नंबर (जेएच-01बीडी-8296) का 500 रुपये का ऑनलाइन चालान सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के मामले में काटा गया. बीते सात जनवरी को उनके मोबाइल पर चालान का मैसेज प्राप्त हुआ. मैसेज को खोलने पर चालान का पूरा विवरण सामने आया. मनोज कुमार सतपती ने बताया कि जिस दिन उनके मोबाइल पर ऑनलाइन चालान का मैसेज आया, उससे पांच से छह दिन पहले से उनकी गाड़ी गैरेज में खड़ी थी. गाड़ी सड़क पर निकली ही नहीं, ऐसे में चालान कटना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि यदि गाड़ी सड़क पर रहती और नियमों का उल्लंघन होता, तो चालान उचित माना जा सकता था, लेकिन गैरेज में खड़ी गाड़ी पर चालान लगना गंभीर सवाल खड़ा करता है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी डीएसपी रोड, गुमला निवासी एक व्यक्ति को इसी तरह 1000 रुपये का ऑनलाइन चालान प्राप्त हुआ था, जबकि उनकी गाड़ी भी सड़क पर नहीं थी. मनोज कुमार सतपती ने बताया कि वे इस पूरे मामले को लेकर परिवहन कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करायेंगे और न्याय की मांग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
